लखीमपुर में मुख्यमंत्री ने रखी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला
Assam CM Dr Himanta Biswa Sarma Laying Foundation Stone  for Super Speciality Hospital in Lakhimpur.


लखीमपुर (असम), 31 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को लखीमपुर में कई विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें 289 करोड़ की लागत से बनने वाले 205 बिस्तर वाले लखीमपुर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास शामिल है। यह कार्यक्रम लखीमपुर मेडिकल कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री ने आम जनता को भी संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 30 बिस्तर वाले लखीमपुर कैंसर अस्पताल के कई विभागों का भी उद्घाटन किया। इस दाैरान उन्होंने कहा कि कैंसर उपचार में डॉक्टरों के साथ-साथ नर्सों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। नर्सिंग कॉलेज के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां बीएससी नर्सिंग के साथ-साथ एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम की भी व्यवस्था की जाएगी और इसके लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले चार से पांच वर्षों में राज्य में 30 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। राज्य सरकार हर वर्ष दो नए मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में हर साल लगभग 2,000 नर्सों की नियुक्ति की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कई विभाग स्थापित किए जाएंगे और इसके लिए अत्याधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने अपने भाषण में राज्य के समग्र विकास की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश