आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग की वियतनाम और मलेशिया के नेताओं से मुलाकात
आसियान शिखर सम्मेलन


कुआलालंपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने कुआलालंपुर में आयोजित 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान वियतनाम और मलेशिया के नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात की। इन बैठकों में क्षेत्रीय सहयोग, आर्थिक साझेदारी और आपसी संबंधों को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया।

प्रधानमंत्री वोंग ने वियतनामी समकक्ष फाम मिन्ह चिन्ह से सिंगापुर-वियतनाम वार्षिक नेताओं की दूसरी बैठक के दौरान बातचीत की। दोनों नेताओं ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) को लागू करने की कार्ययोजना का शुभारंभ किया, जिसके तहत नवीकरणीय ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और कृषि व्यापार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री वोंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि “मार्च 2025 में हमारे संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक अपग्रेड करने के बाद कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, और आने वाले वर्षों में यह साझेदारी और मजबूत होगी।”

सिंगापुर के विदेश मंत्रालय (एमएफए) के अनुसार, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को उत्कृष्ट बताया और उच्च स्तरीय यात्राओं, व्यापारिक निवेश और लोगों के बीच गहरे रिश्तों को संबंधों की मजबूती का आधार बताया। उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक चुनौतियों के बीच सहयोग को और बढ़ाने तथा नए क्षेत्रों में साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की।

दोनों देशों ने छह प्रमुख क्षेत्रों में मिलकर काम करने का संकल्प लिया, जिनमें अंतरराष्ट्रीय शांति व सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, हरित ऊर्जा साझेदारी, डिजिटल और उभरती तकनीक, जन-संपर्क को बढ़ावा देना और क्षेत्रीय व वैश्विक मंचों पर समन्वय को गहरा करना शामिल है। इसके साथ, दोनों देशों ने “सिंगापुर-वियतनाम रणनीतिक संवाद” स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की, जिससे शासन और प्रशासनिक सुधारों पर नियमित संवाद संभव हो सकेगा।

इसके अलावा, दोनों नेताओं ने दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में चल रहे एपेक आर्थिक नेताओं के सप्ताह के दौरान चावल व्यापार पर सहयोग संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर का स्वागत किया, जिसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा में सहयोग को सुदृढ़ करना है।

बाद में प्रधानमंत्री वोंग ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से भी मुलाकात की। उन्होंने मलेशिया द्वारा आसियान की सफल अध्यक्षता और अनवर इब्राहिम के नेतृत्व की सराहना की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय प्रगति की समीक्षा की और 60 वर्षों से चले आ रहे राजनयिक संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति जताई।

प्रधानमंत्री वोंग ने कहा कि वे वर्ष 2025 के अंत में सिंगापुर में आयोजित होने वाले 12वें सिंगापुर-मलेशिया लीडर्स रिट्रीट के दौरान प्रधानमंत्री अनवर के आतिथ्य का प्रत्युत्तर देने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय