कैटेगरी-5 तूफान ‘मेलिसा’ ने जमैका में मचाई तबाही, तीन की मौत, 6 हजार लोग शरण स्थलों में पहुंचे
कैटेगरी-5 तूफान ‘मेलिसा’ ने जमैका में मचाई तबाही, तीन की मौत, 6 हजार लोग शरण स्थलों में पहुंचे


किंग्सटन, 28 अक्टूबर (हि.स.)। अटलांटिक महासागर में अब तक आए सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक, तूफान मेलिसा, श्रेणी 5 के तूफान के रूप में 28 अक्टूबर 2025 को जमैका के दक्षिण-पश्चिमी तट पर पहुंचा। अमेरिकी नेशनल हरिकेन सेंटर (NHC) के अनुसार, यह अब तक के सबसे भीषण तूफानों में से एक है, जिसकी अधिकतम गति 185 मील प्रति घंटा (लगभग 295 किमी/घंटा) दर्ज की गई।

मियामी स्थित हरिकेन सेंटर ने इसे “अत्यंत खतरनाक और जानलेवा स्थिति” बताते हुए लोगों को अपने घरों या सुरक्षित स्थानों में ही रहने की सलाह दी है। तूफान का केंद्र फिलहाल न्यू होप (New Hope) क्षेत्र के पास से गुजर रहा है।

जमैका के स्थानीय प्रशासन मंत्री डेसमंड मैकेंजी ने बताया कि अब तक लगभग 6,000 लोग सरकारी आश्रयों में शरण ले चुके हैं। उन्होंने सेंट एलिजाबेथ और वेस्टमोरलैंड क्षेत्रों के लोगों से तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की।

ऊर्जा और परिवहन मंत्री डैरिल वाज ने बताया कि तूफान से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और 2.4 लाख से अधिक उपभोक्ता बिना बिजली के हैं। कई उच्च वोल्टेज सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइनें बंद हो गई हैं, जिससे पूरे द्वीप में संचार बाधित हो गया है।

मानवीय सहायता और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने कहा है कि वह तूफान के बाद राहत कार्य के लिए सौर लैंप, टेंट, कंबल और जनरेटर जैसी सामग्री बारबाडोस स्थित लॉजिस्टिक हब से जमैका भेज रही है। आईओएम की प्रमुख नताशा ग्रिव्स ने कहा कि “कई लोग अपने घरों से विस्थापित हो सकते हैं और तत्काल राहत सहायता की जरूरत होगी।”

अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट संघ ने अनुमान लगाया है कि केवल जमैका में ही 15 लाख से अधिक लोग इस तूफान से प्रभावित हो सकते हैं।

अन्य कैरेबियाई देशों में भी तबाही

जमैका में अब तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि हैती और डोमिनिकन गणराज्य में चार लोगों की जान चली गई है। प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने निचले इलाकों से अनिवार्य निकासी आदेश जारी किया है और चेतावनी दी है कि “आने वाले घंटे बेहद विनाशकारी हो सकते हैं।”

क्यूबा की ओर बढ़ा तूफान

हरिकेन मेलिसा के आज देर शाम पूर्वी क्यूबा में लैंडफॉल करने की आशंका है। क्यूबा प्रशासन ने तूफान से पहले ही 5 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।

विश्व मौसम विज्ञान संगठन डब्ल्यूएमओ के एक अधिकारी ने कहा कि “यह जमैका के लिए सदी का सबसे भयावह तूफान साबित हो सकता है, जो एक विनाशकारी मानवीय संकट पैदा करेगा।”

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय