अमेरिकी हमलों में 14 कथित ड्रग तस्करों की मौत, एक को बचाया गया
अमेरिकी हमलों में 14 कथित ड्रग तस्करों की मौत, एक को बचाया गया


- मैक्सिको ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व

वॉशिंगटन, 28 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिका ने प्रशांत महासागर के पूर्वी क्षेत्र में संदिग्ध ड्रग्स से लदी नौकाओं पर किए गए तीन हवाई हमलों में 14 कथित ड्रग तस्करों को मार गिराया है, जबकि एक व्यक्ति को जीवित बचाया गया। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह अभियान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एंटी-ड्रग मुहिम का हिस्सा बताया जा रहा है।

रक्षा मंत्री हेगसेथ ने बताया कि “चार नौकाएं हमारी खुफिया एजेंसियों की नजर में थीं, जो ज्ञात नशीले पदार्थों के रास्तों से गुजर रही थीं और अवैध कार्गो ले जा रही थीं।” हालांकि उन्होंने इस संबंध में कोई सबूत या विस्तृत जानकारी साझा नहीं की।

मैक्सिको ने संभाला बचाव अभियान

सोशल मीडिया पर जारी बयान में हेगसेथ ने कहा कि मैक्सिकन अधिकारियों ने अकेले बचे व्यक्ति को खोजने के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाली। यह अभियान सोमवार को हुए हमलों के बाद शुरू हुआ।

मैक्सिको की नौसेना ने बताया कि यह अभियान अकापुल्को से लगभग 400 मील दक्षिण-पश्चिम में चलाया गया, जिसमें एक विमान और एक नौसैनिक जहाज शामिल थे।

वीडियो से बढ़े सवाल

हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर लगभग 30 सेकेंड का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें दो नौकाएं एक-दूसरे के करीब दिखाई दे रही हैं और फिर विस्फोट होता है। वीडियो के एक अन्य हिस्से में एक नौका आगे बढ़ते हुए धमाके के साथ नष्ट होती दिखती है।

ट्रंप प्रशासन की चुप्पी और बढ़ते तनाव

अमेरिका के ये हमले उस समय किए गए जब कैरिबियन क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति बढ़ाई जा रही है, जिसमें गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर, एफ-35 लड़ाकू विमान, एक परमाणु पनडुब्बी और हजारों सैनिक शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी फोर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को भी जल्द ही उस क्षेत्र में भेजा जाएगा।

सितंबर की शुरुआत से अब तक अमेरिका ने कैरेबियन और प्रशांत महासागर में कम से कम 10 ऐसे हमले किए हैं। इन कार्रवाइयों से वेनेजुएला और कोलंबिया के साथ अमेरिकी संबंधों में तनाव बढ़ा है।

कानूनी और राजनीतिक विवाद

इन हमलों को लेकर अमेरिकी डेमोक्रेट सांसदों और कानूनी विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं, उनका कहना है कि ऐसे अभियानों की जिम्मेदारी अमेरिकी कोस्ट गार्ड की होती है, न कि सेना की। कई विशेषज्ञों ने यह भी पूछा है कि क्या इन नौकाओं को नष्ट करने से पहले गिरफ्तारी या रोकथाम के वैकल्पिक प्रयास किए गए थे।

इस बीच, वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि अमेरिका उन्हें सत्ता से हटाने की साजिश रच रहा है।

वॉशिंगटन ने अगस्त में मादुरो की गिरफ्तारी की जानकारी देने पर इनाम $50 मिलियन (लगभग ₹420 करोड़) तक बढ़ा दिया था, जबकि मादुरो ने सभी आरोपों से इनकार किया है।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय