Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मॉस्को, 28 अक्टूबर (हि.स.)। रूस और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते सहयाेग के तहत उत्तर काेरिया की विदेश मंत्री चाे साेन हुई ने साेमवार काे यहां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मौजूदा वैश्विक राजनीतिक घटनाक्रम पर अहम विचार विमर्श किया।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि उत्तर काेरिया की शीर्ष राजनयिक ने पुतिन के साथ क्रेमलिन में अत्यंत महत्वपूर्ण वार्ता की है। हालांकि रिपोर्टों में इस वार्ता का काेई तथ्यात्मक ब्याैरा नहीं दिया गया है।
गाैरतलब है कि यह वार्ता पिछले महीने पुतिन और उत्तर काेरिया के राष्ट्रपति किम जाेंग उन के बीच हुई बैठक के बाद हुई है।
इस बीच उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि साेन इुई ने इससे पहले रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावराेव के साथ एक अलग बैठक की जिसमें उन्हाेंंने यूक्रेन के खिलाफ पुतिन के युद्ध के लिए अपने देश के अटूट समर्थन की पुष्टि की।
उत्तर कोरिया ने हाल के महीनों में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस की सहायता के लिए हजारों सैनिक और बड़ी मात्रा में सैन्य उपकरण भेजे हैं।
इस बढ़ते गठबंधन ने उत्तर काेरिया के राष्ट्रपति की उस मुखर विदेश नीति को बढ़ावा दिया है जिसके तहत वह अंतर्राष्ट्रीय ताैर पर अलग थलग ना रहकर अमेरिका के नेतृत्व वाले पश्चिमी देशाें के खिलाफ रूस के साथ एक संयुक्त मोर्चे की स्थापना का प्रयास कर रहे हैं।
पुतिन और जाेंग उन की मुलाकात सितंबर में चीन की राजधानी बीजिंग में हुई थी, जहां वे द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक प्रमुख सैन्य परेड में शामिल हुए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान 2019 में जाेंग उन की 'परमाणु कूटनीति' विफल होने के बाद से उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण काेरिया के साथ किसी भी प्रकार की बातचीत से परहेज किया है।
उधर इस समय में एशियाई देशाें की यात्रा कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी दक्षिण कोरिया यात्रा के दौरान किम जाेंग उन से एक बार फिर से मिलने की इच्छा जाहिर की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल