Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

काठमांडू, 28 अक्टूबर (हि.स.)। सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) ने मनांग में बर्फबारी में फंसे 750 विदेशी पर्यटकों को सुरक्षित रूप से बचा लिया है। ये लोग मनांग घूमने आए थे और इन्हें तीलिचो बेस कैंप से मनांग स्थित खांगसर तक सुरक्षित लाया गया।
एपीएफ के प्रवक्ता डीएसपी शैलेन्द्र थापा ने बताया कि अतिरिक्त 50 लोगों को तीलिचो बेस कैंप में ही सुरक्षित रखा गया है। खांगसर में सभी लोगों के ठहरने और भोजन की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण कुछ पर्यटकों को वापस भेज दिया गया।
एक अलग घटना में काठमांडू के टूरिस्ट गाइड 45 वर्षीय बीरेन्द्र रसाइली को तीलिचो झील से लौटते समय भूस्खलन में दबने और बेहोश हो जाने के बाद बचाया गया। एपीएफ माउंटेन रेस्क्यू ट्रेनिंग स्कूल ने उन्हें खांगसर से हुन्दे स्वास्थ्य चौकी तक पहुंचाया। थापा ने बताया कि उच्च हिमालीय क्षेत्र में खोज और बचाव कार्य प्रभावी व समय पर ढंग से हो रहे हैं, जिससे बर्फ में फंसे पर्यटकों को त्वरित सहायता मिल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास