Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने छठ पूजा के दूसरे दिन ‘खरना’ के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि ‘खरना’ छठ पूजा का दूसरा दिन है, जो संयम, आत्मसंयम और परिवार के कल्याण का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व सूर्य उपासना और प्रकृति के प्रति आस्था का अद्भुत उदाहरण है। छठ पूजा में श्रद्धालु सूर्य देव और छठी मइया से अपने परिवार और समाज के सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा, “सूर्य देव और छठी मइया से मेरी प्रार्थना है कि वे सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति बनाए रखें।”
डॉ. सरमा ने यह भी कहा कि छठ पूजा केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि यह लोक आस्था, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला पर्व है, जो भारतीय संस्कृति की गहराई को दर्शाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश