Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज राज्य के दो विधायकों— कृष्ण कमल तांती और तरंग गोगोई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए प्रेषित एक संदेश में कहा है कि विधायक कृष्ण कमल तांती एक जमीनी नेता हैं, जो अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए राज्य सरकार की रूपांतरकारी पहलों को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने मां कामाख्या और महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव से उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
वहीं, विधायक तरंग गोगोई को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू कर रहे हैं और असम के क्रिकेट परिदृश्य को भी नई दिशा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उनके लिए भी मां कामाख्या और श्रीमंत शंकरदेव से दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश