उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यूपी बार काउंसिल चुनाव का कार्यक्रम घोषित
इलाहाबाद हाईकाेर्ट


बार काउंसिल के 25 सदस्याें के लिए चार चरणाें में 16 से 31 जनवरी तक हाेगा मतदान

प्रयागराज, 26 अक्टूबर (हि.स.)। उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर रविवार काे उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव का कार्यक्रम घाेषित कर दिया गया है। यह मतदान जिलाें के हिसाब से चार चरणाें में 16 जनवरी से 31 जनवरी के बीच हाेगा।चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 नवंबर शाम पांच बजे किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के 25 सदस्यों के लिए नामांकन 14 से 19 नवंबर तक महर्षि दयानंद मार्ग, प्रयागराज स्थित बार कौंसिल के कार्यालय में शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 20 व 21 नवम्बर को सुबह 11 से शाम पांच बजे तक होगा। प्रत्याशी 26 नवंबर शाम पांच बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे। चुनाव के प्रत्येक प्रत्याशी को 1.50 लाख रुपये नकद या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद के नाम जमा करने होंगे। नामांकन केवल निर्धारित प्रपत्र पर ही मान्य होगा, जो बार कौंसिल कार्यालय से 10 रुपये में प्राप्त किया जा सकता है। प्रत्याशी को मतदाता सूची की प्रति खरीद कर उसकी रसीद नामांकन के साथ संलग्न करनी होगी।

उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के 25 सदस्यों के लिए मतदान चार चरणाें में जिलेवार हाेगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 27 नवम्बर शाम पांच बजे किया जाएगा। सभी जिलों की मतपेटियां 3 फरवरी तक बार कौंसिल कार्यालय प्रयागराज को सौंप दी जाएंगी।

--पहला चरणः 16 व 17 जनवरीआगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, भदोही, बिजनौर, बदायूं, बुलंदशहर, चंदौली और चित्रकूट जिले में मतदान हाेगा।

--दूसरा चरणः 20 व 21 जनवरीदेवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी में मतदान हाेगा।

--तीसरा चरणः 27 व 28 जनवरीकन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर में मतदान हाेगा।।

--चौथा चरणः 30 व 31 जनवरीपीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी में मतदान हाेगा।।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे