असम कैबिनेट ने 12,000 से अधिक एसएसए शिक्षकों के नियमितीकरण को दी मंजूरी: मुख्यमंत्री
The image shared by Assam CM Dr Himanta Biswa Sarma.


गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने घोषणा की कि राज्य सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत कार्यरत 12 हजार से अधिक शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए जारी एक संदेश में आज कहा है कि राज्य सरकार बीते कुछ वर्षों से शिक्षकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और उनकी दीर्घकालिक मांगों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में असम कैबिनेट ने एक निर्णय को मंजूरी दी है, जिसके तहत 12 हजार से अधिक एसएसए शिक्षकों को शिथिल नियमों के साथ नियमितीकरण के लिए आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम शिक्षकों के कल्याण और स्थायित्व की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश