Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। आज इस चमकीली धातु की कीमत में 4 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आ गई है। इसके कारण देश के अलग-अलग सर्राफा बाजारों में चांदी 1,54,000 रुपये प्रति किलोग्राम से लेकर 1,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर बिक रही है।
दिल्ली में आज चांदी की कीमत गिर कर 1,54,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है। इसी तरह मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, जयपुर, सूरत और पुणे में चांदी 1,54,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है। वहीं बेंगलुरु में चांदी 1,55,000 रुपये के स्तर पर और पटना तथा भुवनेश्वर में 1,54,400 प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।
देश में चांदी की सबसे अधिक कीमत अभी भी चेन्नई और हैदराबाद में है, जहां ये चमकीली धातु आज 4 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के बावजूद 1,70,000 रुपये के स्तर पर बनी हुई है। चेन्नई और हैदराबाद में चांदी पिछले 10 दिन के दौरान 37 हजार रुपये से ज्यादा सस्ती हो चुकी है। इन दोनों शहरों में 15 अक्टूबर को चांदी 2,07,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही थी, लेकिन अब इन दोनों शहरों में इसकी कीमत में 37,700 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है।
वैश्विक बाजारों में चांदी का हाजिर भाव अपने उच्च स्तर से करीब 0.20 प्रतिशत गिर कर आज 48.59 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। इसके साथ ही घरेलू सर्राफा बाजार में त्योहारी सीजन खत्म हो जाने के कारण सोना और चांदी की मांग में गिरावट आई है, जिससे उनकी कीमत भी गिरी है।
बुलियन मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि लंदन के सिल्वर मार्केट में चांदी की सप्लाई बढ़ने से अब उसकी उपलब्धता का संकट लगभग पूरी तरह से खत्म हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार और घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी के कारोबारी जम कर मुनाफा वसूली कर रहे हैं। इस वजह से भी चांदी की कीमत में गिरावट का रुख बन गया है।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक