Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने द वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित उस खबर को पूरी तरह से गलत बताया है, जिसमें एलआईसी द्वारा अदाणी ग्रुप की कंपनियों में बड़े पैमाने पर निवेश की तैयारी करने का दावा किया गया था। द वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एलआईसी अदाणी ग्रुप की कंपनियों में 3.90 बिलियन डॉलर (करीब 32 हजार करोड़ रुपये) का निवेश करने की तैयारी कर रही थी।
एलआईसी ने शनिवार को एक बयान में द वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित रिपोर्ट को झूठ और पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा कि अखबार में 32 हजार करोड़ रुपये के जिस निवेश की तैयारी करने का दावा किया गया है, उससे जुड़ा कोई भी प्रस्ताव या दस्तावेज मौजूद नहीं है। कंपनी अपने निवेश के सभी निर्णय स्वतंत्र रूप से लेती है। कंपनी का कहना है कि द वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट पूरी तरह से निराधार और झूठ होने के साथ ही एलआईसी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश भी है।
एलआईसी ने स्पष्ट किया है कि रिपोर्ट में जिस तरह का आरोप लगाया गया है, वैसा कोई दस्तावेज मौजूद नहीं है और न ही ऐसी कोई योजना कभी भी कंपनी की ओर से तैयार की गई है। एलआईसी ने कहा है कि वाशिंगटन पोस्ट का दावा पूरी तरह भ्रमित करने वाला और कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाला है। एलआईसी ने यह भी साफ किया है कि उसके सभी निवेश निर्णय स्वतंत्र रूप से और बोर्ड की ओर से तय की गई नीतियों के अनुरूप लिए जाते हैं।
एलआईसी ने कहा है कि निवेश के निर्णयों में किसी भी सरकारी विभाग या एक्सटर्नल बॉडी की कोई भूमिका नहीं होती। कंपनी ने कहा कि उसके निवेश संबंधी निर्णय हमेशा विस्तृत जांच-पड़ताल के बाद ही लिए जाते हैं, ताकि निवेशकों, बीमाधारकों और शेयरधारकों समेत सभी हितधारकों के हित सुरक्षित रह सकें। एलआईसी ने स्पष्ट किया है कि कंपनी के सभी निवेश निर्णय मौजूदा नीतियों, अधिनियमों और नियामक दिशानिर्देशों के पूर्ण अनुपालन में लिए जाते हैं, जिससे एलआईसी के प्रति ग्राहकों और निवेशकों का विश्वास बना रहे।
भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने खंडन में इस बात को दोहराया है कि उसके निवेश के निर्णय पूरी तरह से स्वतंत्र, पारदर्शी और नियामक मानकों के अनुरूप होते हैं। एलआईसी का ये बयान न केवल अदाणी समूह में निवेश से जुड़े विवाद पर विराम लगाता है, बल्कि भारतीय वित्तीय संस्थानों की विश्वसनीयता और स्वायत्तता को भी मजबूती से स्थापित करता है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक