Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर के दौरे पर हैं। वे तनोट हेलीपेड से लोंगेवाला युद्ध स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
लोंगेवाला पहुंच कर रक्षा मंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों से संवाद करेंगे। इस दौरान वे सीमा की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा करेंगे और रियल टाइम मिलिट्री डिप्लॉयमेंट तथा सेना की टेक्निकल क्षमता का जायजा लेंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री जैसलमेर आर्मी कैंट में आयोजित आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में देश की रक्षा रणनीति, सीमा सुरक्षा और सैन्य सुधारों पर विस्तृत चर्चा होगी।
जानकारी के अनुसार, कॉन्फ्रेंस में थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी सहित सेना के शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में ‘अग्निवीर योजना’ से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा होगी, जिसमें अग्निवीरों की स्थायी नियुक्ति और भविष्य की सैन्य नीति प्रमुख विषय रहेंगे। यह दौरा सीमाई सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और सेना के मनोबल को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश