Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उत्तरकाशी, 24 अक्टूबर (हि.स.)। टिहरी हाइड्रो डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन ने सी एस आर योजना के तहत नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के सुलिथांग में एकेडमी ऑफ़ कंप्यूटर एंड मैनेजमेंट ट्रेनिंग के तत्वावधान में निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल एवं पालिकाध्यक्ष मनोज कोहली ने किया।
शुक्रवार को सामुदायिक विकास एवं कौशल संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए, टीएचडीसी ने चिन्यालीसौड़ के सूलीथांग के गुड विल कोचिंग सेंटर में एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह पहल परियोजना से प्रभावित और आसपास के गावों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान हेतु शुरू की गई है । इस मौके पर स्थानीय विधायक संजय डोभाल ने कहा कि युवा रोजगारन्मुखी शिक्षा ग्रहण करें।
टीएचडीसी व एसीएमटी इसी उद्देश्य से निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र संचालित करा रही है। उन्होंने कहा कि तकनीक के इस युग में कम्प्यूटर के ज्ञान के अभाव में रोजगार पाना संभव नहीं है।
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली ने कहा कि इस नवस्थापित प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य स्थानीय छात्रों को मूलभूत कंप्यूटर ज्ञान प्रदान कर उन्हें डिजिटल युग के अनुरूप सशक्त बनाना है। समारोह की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी ने की। समारोह को टी एच डी सी के नोडल अधिकारी के एस पंवार, ए सी एम टी की संस्थापक ज्योति उनियाल, शिव प्रसाद घिल्डियाल व सामाजिक कार्यकर्ता बीरेंद्र बिष्ट आदि लोगों ने संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल