गार्गी चैरिटेबल ट्रस्ट ने एम्स को भेंट किए 10 स्ट्रेचर
स्ट्रेचर सौंपते ट्रस्ट के लोग


हरिद्वार, 24 अक्टूबर (हि.स.)।. हरिद्वार की सामाजिक संस्था गार्गी चैरिटेबल ट्रस्ट ने एम्स ऋषिकेश को मरीजों की सुविधा के लिए 10 स्ट्रेचर भेंट किए हैं। इससे पूर्व भी यह संस्था एम्स ऋषिकेश को 25 व्हील चेयर भेंट कर चुकी है।

आज एम्स ऋषिकेश में जाकर संस्था के संरक्षक सतीश त्यागी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ यह स्ट्रेचर एम्स की निदेशक डॉक्टर मीनू सिंह और पीआरओ संदीप सिंह को भेंट किये। इस अवसर पर डॉक्टर उदित चौहान, भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी सहित स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित थे.।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला