Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 24 अक्टूबर (हि.स.)।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रुड़की तहसील का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने रिकॉर्ड, रजिस्टर, फाइलों और राजस्व अभिलेखों का बारीकी से जांच की। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति जांची और कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय से दफ्तर पहुंचे तथा अपने कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखें।
शुक्रवार को तहसील परिसर में पहुंचे डीएम ने पुराने रिकॉर्ड को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर विशेष बल देते हुए कहा कि जनता से जुड़े मामलों में देरी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने लेखपाल सभागार में लेखपालों से क्षेत्रीय कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर उसकी रिपोर्ट शीघ्र उच्चाधिकारियों को सौंपी जाए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रमाणपत्र खिड़की पर पहुंचकर जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रमाणपत्र समयबद्ध तरीके से जारी किए जाएं ताकि जनता को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। साथ ही उन्होंने तहसील परिसर में लटके बिजली तारों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने मौके पर मौजूद फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तुरंत निस्तारण करने के आदेश दिए।
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनता को पारदर्शी और त्वरित सेवा प्रदान करना है। उन्होनें पत्रकारों से वार्ता में कहा कि जल्द ही अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, नायब तहसीलदार यूसुफ अली आदि मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला