जानलेवा हमला मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
प्रयागराज के मेजा थाने में गिरफ्तार आरोपितों का छाया चित्र


प्रयागराज, 24 अक्टूबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाने की पुलिस टीम गत दिनों हुए जानलेवा हमला मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।

उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में मेजा थाना क्षेत्र के परानीपुर गांव निवासी दिनेश कुमार व सुरेश कुमार पुत्र लल्लू है। शांडिल्य ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ मेजा थाने में जानलेवा हमला सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल