Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 24 अक्टूबर (हि.स.)। रांची के ठाकुरगांव थाना पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में मेराज अंसारी, इमरान राय, अरबाज खान, असर अली उर्फ चांद और सोनार राजेश कुमार शामिल है। इनके पास से चांदी की दो अंगूठी, चांदी के चार कंगन, चांदी के दो जोड़ा पायल, चांदी का गले का हार, सोना का एक जोड़ा कानबाली, सोना का नोजपीन एक पीस बरामद किया गया है। ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने शुकवार को बताया कि गत 20 अक्टूबर की रात ग्राम कर्बला मुहल्ला उरूगुटू में अकेली विधवा महिला के घर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर नगद एवं जेवरातों की चोरी कर ली थी। इस संबंध में पीड़िता माकिना खातून ने मामला दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये गुप्त सूचना के आधार पर गृहभेदन में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे