Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

शिमला, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जिला शिमला के उपमंडल ठियोग के तहत एक नेपाली मजदूर द्वारा अपने किसान मालिक के बेटे पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
सुरेंद्र सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी गांव जगोड़ा, डाकघर धमांदरी, तहसील ठियोग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। करीब 10 महीने पहले उसने खेतों में काम करने के लिए एक नेपाली व्यक्ति खालबीर और उसकी पत्नी कमला को काम पर रखा था। दोनों उसके खेतों में मजदूरी करने के साथ ही घर के पास बने अस्थायी झोपड़े में रह रहे थे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले तीन–चार दिनों से खालबीर काम पर नहीं आ रहा था। शुक्रवार को उसका बेटा मुकेश कुमार खालबीर के झोपड़े के पास यह पूछने गया कि वह काम पर क्यों नहीं आ रहा। इसी दौरान झोपड़ी के पास से झगड़े की आवाज सुनाई दी। सुरेंद्र सिंह जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि खालबीर ने मुकेश को जमीन पर गिरा रखा था और उसके सिर पर डंडे से वार कर रहा था।
सुरेंद्र सिंह को देखकर आरोपी ने मुकेश को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका बेटा खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। उसके सिर पर गहरी चोटें थीं, दाहिने कान पर कट था और मुंह से खून बह रहा था। घायल मुकेश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने सुरेंद्र सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना ठियोग में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 126(2), 115(2), 109 और 351(2) के तहत केस दर्ज हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा