दिग्गज विज्ञापन गुरु पीयूष पांडे का निधन
पीयूष पांडे (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (हि.स.)। मशहूर विज्ञापन गुरु पीयूष पांडे का शुक्रवार को 70 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। सुहेल सेठ ने अपने एक्स अकाउंट पर उनके निधन की जानकारी साझा की है। भारतीय विज्ञापन जगत का चेहरा बदलने वाले पीयूष पांडे ने 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' गाने के साथ भारतीय जनता पार्टी के लिए यादगार नारा गढ़ा था- अबकी बार मोदी सरकार और अच्छे दिन आने वाले हैं।

सुहेल सेठ ने अपने एक्स एकाउंट पर शोक जताते हुए लिखा, 'सबसे प्यारे दोस्त पीयूष पांडे जैसे प्रतिभाशाली व्यक्ति के निधन से बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। भारत ने एक महान विज्ञापन जगत की हस्ती नहीं, बल्कि एक सच्चे देशभक्त और एक बेहतरीन सज्जन को खोया है।

पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर में हुआ था और उनके परिवार में नौ बच्चे थे-सात बेटियाँ और दो बेटे। उनके भाई-बहनों में फिल्म निर्देशक प्रसून पांडे और गायिका-अभिनेत्री इला अरुण शामिल हैं।

साल 1982 में वे ओगिल्वी में शामिल हुए। 27 साल की उम्र में उन्होंने विज्ञापन जगत में कदम रखा।एशियन पेंट्स (हर खुशी में रंग लाए), कैडबरी (कुछ खास है), फेविकोल और हच जैसे ब्रांडों में आवाज देकर विज्ञापनों की दुनिया में एक अलग मिसाल पेश की।

----

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश