Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बागपत, 24 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के लहचोड़ा गांव के पास हाइवे किनारे एक दिव्यांग मरणासन्न हालत में पड़ा मिला है। युवक की पहचान खेला गांव के फिरोज के रूप में हुई है। मोके पर पहुंचे परिजनों और पुलिस ने घायल फिरोज को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच जुटी है।
खेला गाँव निवासी 40 वर्षीय फिरोज पुत्र रामपाल एक दिव्यांग युवक था। फिरोज अपने भाई ललित की दुकानों की देखभाल करता था। ये दुकान बड़ागांव मोड़ पर स्थित है। गुरुवार की रात वह अपनी दुकान पर सोया था। लेकिन शुक्रवार सुबह 7 बजे वह मरणासन हालत में ईस्टर्न पेरिफेरल के पास पड़ा मिला है। परिजनों का कहना है कि फिरोज के साथ बुरी तरह मारपीट की गई थी । जिससे उसकी हालत गम्भीर थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया । रटौल चौकी प्रभारी संजय सिंह पुनिया का कहना है कि कुछ युवकों में रात के समय मारपीट हुई थी। घायल फिरोज ने कुछ नाम बताए है जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस लगी है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। खेकड़ा थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि युवक घायल अवस्था मे मिला था जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। मामले की जांच कर कारवाई की जाएगी। अभी तक घटना को अंजाम देने में दो युवकों के नाम सामने आए है जिनकी तलाश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी