Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 24 अक्टूबर (हि. स.)।
प्रेम प्रसंग को लेकर हुगली जिले के श्रीरामपुर थाना अंतर्गत प्रभासनगर इलाके में बुधवार रात से शुरू बवाल शुक्रवार सुबह तक जारी रहा।
मिली जानकारी के अनुसार, पहले प्रेमी को रंगे हाथ पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई, फिर प्रेमिका के घर पर हमला हुआ। स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को रैफ तैनात करनी पड़ी।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रभासनगर के निवासी वैद्यराज बनर्जी (25) का घोड़ामोड़ा मल्लिकपाड़ा की एक युवती के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था। लेकिन युवती का परिवार इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दे रहा था और चार दिसंबर को उसकी शादी किसी और युवक से तय कर दी गई थी।
बुधवार देर रात करीब 1:15 बजे युवती ने प्रेमी को घर बुलाया। वह चुपके से युवती के कमरे में पहुंचा, लेकिन तभी युवती का भाई जाग गया। आरोप है कि उसने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर युवक की जमकर पिटाई की। पिटाई में युवक की दाईं आंख बुरी तरह जख्मी हो गया। परिवार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना फैलते ही शुक्रवार सुबह कुछ लोग गुस्से में प्रेमिका के घर पहुंच गए और वहां हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने युवती के भाई को घर से घसीटकर निकालकर उसकी पिटाई की। घटना की सूचना मिलते ही श्रीरामपुर थाने की पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची और भीड़ से युवती के भाई को बचाया। स्थिति को संभालने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
श्रीरामपुर वार्ड 26 के तृणमूल पार्षद पिंटू नाग ने बताया कि पहले झगड़े की सूचना पर पुलिस जांच कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार सुबह युवती के भाई पर हमला हुआ। यह नहीं होना चाहिए था। कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश की गई और पुलिस पर भी हमला हुआ। पुलिस अब कानूनी कार्रवाई करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय