मुंबई एयरपोर्ट पर 20 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार
मुंबई एयरपोर्ट पर 20 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ के साथ तीन गिरफ्तार


मुंबई, 24 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने विशेष अभियान के तहत महाराष्ट्र के मुंबई एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग मामलों में 20 करोड़ रुपये की मादक पदार्थ सहित तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया है। तीनों बैंकॉक और हांगकांग से मादक पदार्थ को लेकर आए थे। उनके खिलाफ स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की धारा के तहत कार्रवाई की गई है और न्यायालय ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इन मामलों की छानबीन कस्टम की टीम कर रही है।

इस मामले की जांच कर रहे कस्टम अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिछले कुछ महीनों में विदेशों से मादक पदार्थ की तस्करी में काफी वृद्धि हुई है। इसी को देखते हुए पुलिस ने ऐसे मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था। इसी अभियान के दौरान दो दिन पहले हांगकांग से दो यात्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुँचे थे। उनकी गतिविधियाँ संदिग्ध लगने पर अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। उनके सामान की तलाशी के दौरान, अधिकारियों को 7 किलो 864 ग्राम वजनी हाइड्रोपोनिक गांजे का भंडार मिला, जिसे बरामद कर लिया गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 7 करोड़ 86 लाख रुपये है। दोनों अपने चेक-इन ट्रॉली बैग में गांजा लेकर आए थे। यह कार्रवाई अभी जारी ही थी कि अधिकारियों ने बैंकॉक से एक और यात्री को गिरफ्तार कर लिया। उसके सामान से अधिकारियों ने 11 किलो 922 ग्राम हाइड्रोनिक गांजा जब्त किया। इसकी कीमत 11 करोड़ 92 लाख रुपये है। जांच के दौरान पता चला कि जब्त किया गया गांजा उन्हें हांगकांग और बैंकॉक के एक व्यक्ति ने दिया था। इस गांजे की डिलीवरी के लिए उन्हें कुछ कमीशन और हवाई टिकट दिए गए थे। हालांकि, इससे पहले कि वे मुंबई में संबंधित व्यक्ति तक यह गांजा पहुंचा पाते, कस्टम विभाग ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव