बारामूला के पट्टन में रेत निकालते समय किशोर की मौत
बारामूला के पट्टन में रेत निकालते समय किशोर की मौत


बारामूला, 22 अक्टूबर (हि.स.)। बारामूला जिले के पट्टन के सिंगपोरा इलाके में रेत निकालते समय गंभीर रूप से घायल हुए 17 वर्षीय एक लड़के की बुधवार मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़के को कल देर रात रेत निकालते समय सिर में गंभीर चोटें आईं थीं।

उसे गंभीर हालत में बेमिना के जेवीसी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने आज सुबह उसे मृत घोषित कर दिया।

उसकी पहचान सिंगापुर निवासी अमजद (17) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता