Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 24 अक्टूबर(हि.स.)l
विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी राज्यसभा चुनाव में सभी चार सीटें सुरक्षित करेगी।
शर्मा ने कांग्रेस को 'एनसी की कठपुतली करार देते हुए कहा कि ऐसा कभी नहीं हो सकता कि पार्टी एनसी का समर्थन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस डॉ. फारूक अब्दुल्ला का अनुसरण कर रही है। तारिक कर्रा के कांग्रेस आलाकमान को लिखे पत्रों का शेख परिवार के शब्दों के मूल्य के बराबर कोई मूल्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि पार्टी राज्यसभा चुनाव में सभी चार सीटें जीतेगी और अन्य दलों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ हाथ मिला लिया है क्योंकि उन्हें यहां बेनकाब होने का डर है l
---------------
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता