Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 18 अक्टूबर (हि.स.)। खेल भावना, अनुशासन और उमंग से सराबोर प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025–26 का शनिवार को भव्य समापन हुआ। चार दिनों तक चले इस आयोजन में प्रमंडल के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और कई नई प्रतिभाएँ उभरकर सामने आईं।
समापन समारोह के अवसर पर वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी रवि शंकर झा ने उपस्थित छात्र-खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास सिखाता है।
उन्होंने मतदान के महत्व पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि जैसे खिलाड़ी पूरे समर्पण से खेलते हैं, वैसे ही नागरिकों को भी लोकतंत्र के मैदान में अपने वोट के माध्यम से सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए।
उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी युवाओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने जा रहे छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।
इस प्रतियोगिता में लगभग 350 छात्र-खिलाड़ियों ने भाग लिया। कबड्डी, फुटबॉल, वूशु, क्रिकेट, एथलेटिक्स, कुश्ती और शतरंज जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
विजेताओं को वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी श्री रवि शंकर झा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता केवल खिलाड़ियों की सफलता का उत्सव नहीं, बल्कि यह सभी की सामूहिक मेहनत, संगठन और समर्पण का परिणाम होती है।
उन्होंने सभी शारीरिक शिक्षक-शिक्षिकाओं, खेल प्रशिक्षकों, खेल संघ के सदस्यों, अभिभावकों और छात्र-सहायकों को विशेष धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह