Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 18 अक्टूबर (हि.स.)। रूपौली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है।
शनिवार को पार्टी प्रत्याशी के रूप में विकास कुमार मंडल ने धमदाहा अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे, जिन्होंने नारेबाजी कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।
नामांकन के बाद विकास कुमार मंडल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए रूपौली से उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि वे जनता मालिक के आशीर्वाद से इस बार भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे “झाड़ू” लगाकर इस भ्रष्टाचार को साफ करेंगे।
उन्होंने कहा कि रूपौली विधानसभा आजादी के बाद से ही विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और संचार जैसी बुनियादी सुविधाओं की स्थिति अब भी संतोषजनक नहीं है।
उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों ने जनता का विश्वास तोड़ा है, इसलिए अब बदलाव की जरूरत है।
विकास कुमार मंडल ने घोषणा की कि वे शिक्षा को प्राथमिकता देंगे, क्योंकि शिक्षा ही विकास और बेरोजगारी दूर करने का मूल साधन है। उन्होंने कहा कि टीकापटी, मोहनपुर और अकबरपुर को प्रखंड का दर्जा दिलाने के लिए वे प्रयास करेंगे। इसके साथ ही बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए अलग से डिग्री कॉलेज की स्थापना उनका एक प्रमुख लक्ष्य रहेगा।
नामांकन पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विकास कुमार मंडल मध्यमवर्गीय परिवार से हैं। उनके खाते में मात्र साढ़े सात हजार रुपये हैं, जबकि उनकी पत्नी के खाते में ढाई हजार रुपये जमा हैं।
पत्नी के पास करीब आधा किलो चांदी और तीन सौ ग्राम सोने के आभूषण हैं। पत्नी के नाम पर मात्र 14 डिसमिल जमीन है, जिस पर पांच कोठरी का मकान बना हुआ है। विकास कुमार मंडल की जन्मतिथि 1 जनवरी 1982 है और उनकी शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक तक है।
नामांकन के मौके पर मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने कहा कि वे विकास कुमार मंडल को एक ईमानदार और जमीनी उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं, जो रूपौली को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह