यमन के तट के पास गैस टैंकर में धमाके के बाद लगी आग, चालक दल के सदस्य समुद्र में कूदे
यमन के तट के पास गैस टैंकर में धमाके के बाद लगी आग, चालक दल के सदस्य समुद्र में कूदे


एडन/ब्रसेल्स, 18 अक्टूबर (हि.स.)। यमन के तट के पास एक एलएनजी (तरलीकृत प्राकृतिक गैस) से लदा टैंकर एमवी फाल्कन शनिवार को भीषण आग की चपेट में आ गया। यूरोपीय संघ के नौसैनिक मिशन “एस्पाइड्स”के अनुसार, टैंकर में विस्फोट के बाद चालक दल को जहाज छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

एस्पाइड्स ने बताया कि शुरुआती आकलन के मुताबिक कैमरून के झंडे वाले इस टैंकर का लगभग 15 प्रतिशत हिस्सा आग की लपटों में घिरा है। विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। चूंकि जहाज पूरी तरह एलएनजी से भरा हुआ था, इसलिए आगे और धमाकों का खतरा बना हुआ है। इस कारण क्षेत्र में मौजूद अन्य जहाजों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।

नौसैनिक बल के अनुसार, जहाज पर सवार 26 सदस्यों में से 24 को आसपास गुजर रहे दो व्यापारी जहाजों ने सुरक्षित बचा लिया, जबकि एक सदस्य अब भी लापता है और एक अन्य सदस्य जहाज पर ही मौजूद है। घटना स्थल के नजदीक सहायता के लिए ग्रीस की एक फ्रिगेट भेजी गई है।

ब्रिटिश समुद्री सुरक्षा कंपनी 'एंब्री' ने बताया कि एमवी फाल्कन ओमान के सोहर बंदरगाह से जिबूती की ओर जा रहा था, जब यह विस्फोट एडन बंदरगाह से लगभग 113 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में हुआ। सुरक्षा सूत्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि घटना स्थल के आसपास न तो कोई मिसाइल और न ही ड्रोन का पता चला है।

एंब्री ने कहा कि टैंकर की प्रोफ़ाइल यमन के ईरान-समर्थित हूती विद्रोहियों के सामान्य लक्ष्यों से मेल नहीं खाती। विद्रोही 2023 से गाजा में जारी युद्ध के समर्थन में लाल सागर में विदेशी जहाजों पर हमले कर रहे हैं। इन हमलों ने रेड सी और स्वेज नहर जैसे दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री व्यापार मार्गों पर गंभीर असर डाला है।

फिलहाल अंतरराष्ट्रीय नौसैनिक बल आग पर काबू पाने और लापता सदस्य की तलाश में जुटा हुआ है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय