दीपावली एवं छठ को लेकर डीएम ने की जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
अररिया फोटो:डीएम शान्ति समिति की बैठक में


अररिया 18 अक्टूबर(हि.स.)।

दीपावली एवं छठ महापर्व को लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित शांति समिति के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि दीपावली एवं छठ महापर्व को आपसी भाईचारा, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने कहा कि पर्व का उद्देश्य समाज में प्रेम, एकता एवं सद्भावना को बढ़ावा देना है।

उन्होंने निर्देश दिया कि दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जाए। किसी भी प्रकार के भड़काऊ बैनर-पोस्टर या धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी

जिला पदाधिकारी ने कहा कि शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन किया जाए तथा अवैध शराब की बिक्री या सेवन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल की गश्ती बढ़ाई जाएगी और संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

छठ महापर्व को लेकर उन्होंने सभी छठ घाटों की साफ-सफाई, गहरे घाटों की पहचान, आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग, गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर परिषद एवं पंचायत प्रतिनिधियों को सफाई अभियान चलाने और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समुचित प्रबंध करने को कहा गया। संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों ने भी प्रशासन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और जिलेवासियों से अपील की कि वे दीपावली एवं छठ महापर्व शांति, सद्भाव और स्वच्छता के साथ मनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर