Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दुमका, 17 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के हंसडीहा के देवघर रोड स्थित इंडियन बैंक में बीते वर्ष 8 अगस्त 2024 को हुई बड़ी लूटकांड की घटना में पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई। इस कांड के तीसरा मुख्य मास्टर माईंड अपराधी नसीम खान उर्फ जब्बार खान को हंसडीहा पुलिस ने शुक्रवार को दुमका बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार नसीम खान हजारीबाग जिला के बरही थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी है।
उल्लेखनीय है कि इस घटना में नकाबपोश हथियार से लैस पांच अपराधियों ने बैंक से 18 लाख 96 हजार 565 रुपये की नकदी लूट की घटना को अंजाम देते हुए बैंक कर्मियों और ग्राहकों को घायल कर दिया था। इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक राज किरण की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था। इस संदर्भ में थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि टेक्निकल सेल की सहायता से आरोपित नसीम खान को ट्रैक कर गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस पहले ही दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि बचे दो आरोपितों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द बचे अन्य अपराधियों को गिरफ्तार पुलिस जेल भेज देगी। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित नसीम खान फिर कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। लेकिन उससे पहले पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही।
नसीम खान का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। वह बिहार, झारखंड सहित बंगाल में आधा दर्जन से अधिक लूटकांड में वांछित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार