Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 17 अक्टूबर (हि.स.)। रांची के डोरण्डा थाना क्षेत्र के सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर 4 अक्टूबर की रात हुई हवाई फायरिंग की घटना का रांची पुलिस ने खुलासा करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में जितेश कुमार उर्फ पीटर, अभिषेक कुमार, संतोष मिश्रा, मंयक कुमार उर्फ रिषु महतो, राजू महतो, प्रिन्स मिश्रा और सुमित वर्मा शामिल है। इन अपराधियों के पास से दो पिस्टल सहित कई अन्य कई सामान बरामद किया गया। शुक्रवार को सिटी एसपी पारण राणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 'सुजीत सिन्हा गिरोह और कोयलांचल शांति सेना (केएसएस) से जुड़े सात सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि गत चार अक्टूबर की रात करीब 11-12 बजे डोरण्डा स्थित सत्यभामा अपार्टमेंट के बाहर कुछ अज्ञात अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद एसएसपी ने छापामारी दल का गठन किया।
अनुसंधान के क्रम में रिंग रोड स्थित स्वर्ण रेखा नदी पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो स्पोर्ट्स बाइक पर सवार चार संदिग्ध युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उनकी तलाशी में दो लोडेड पिस्टल और गोली बरामद हुई। पूछताछ में चारों ने खुद को सुजीत सिन्हा गिरोह' और 'कोयलांचल शांति सेना का सक्रिय सदस्य बताया एवं स्वीकार किया कि वे रंगदारी न मिलने पर कारोबारियों और व्यापारियों में भय पैदा करने के लिए उनके प्रतिष्ठानों के पास गोली चलाकर दहशत फैलाते थे। चारों आरोपितों की निशानदेही पर बाद में गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे