फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर अवैध वसूली कर रहे युवक को व्यापारियों ने पकड़ा
अमेठी, 01 अगस्त (हि.स.)। जिले के रानीगंज बाजार में बृहस्पतिवार को फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर सैंपलिंग करने के नाम पर व्यापारियों से अवैध वसूली करने वाले युवक को व्यापारियों ने ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। राजेश कुमार द्विवेदी सहायक आयुक्त (खाद्य
रसीद


FIR 5


FIR 4


FIR 3


FIR 2


FIR 1


FIR


अमेठी, 01 अगस्त (हि.स.)। जिले के रानीगंज बाजार में बृहस्पतिवार को फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर सैंपलिंग करने के नाम पर व्यापारियों से अवैध वसूली करने वाले युवक को व्यापारियों ने ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। राजेश कुमार द्विवेदी सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय की तहरीर पर पकड़े गए युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पकड़ा गया युवक दुर्गेश कुमार पांडेय पुत्र वेद प्रकाश पांडेय पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे मलैया पांडेय मजरे कांपा गांव का निवासी है। व्यापारियों द्वारा पूछने पर इसने अपना नाम संजय यादव निवासी बलिया तथा खुद को लखनऊ मंडल का फूड इंस्पेक्टर बताया था। सेंपलिंग करने के बाद व्यापारियों से इसने 500, 1000 और 2000 रुपए की अवैध वसूली भी की थी। संदेह होने पर व्यापारियों ने इसकी सूचना जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी। जिसके बाद अधिकारी के निर्देश पर व्यापारियों ने फर्जी फूड इंस्पेक्टर को पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय ने भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाने को फोन कर सूचित किया और मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पड़कर थाने ले गई।

उल्लेखनीय है कि पकड़े गए युवक के पास से अवैध वसूली के 6770 रुपए भी बरामद हुए। इस प्रकार व्यापारियों की सजगता से फर्जी फूड इंस्पेक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

हिन्दुस्थान समाचार / Lokesh Kumar / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय / विद्याकांत मिश्र