फार्मर रजिस्ट्री तैयार नहीं कराई तो नहीं मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की सौगात
फोटो--09एचएएम- 11  डिपार्टमेंट ने गांव-गांव सर्वे कराकर डाटा आनलाइन भरने का अभियान शुरू


डिपार्टमेंट ने गांव-गांव सर्वे कराकर डाटा आनलाइन भरने का अभियान शुरू

हमीरपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। हमीरपुर समेत पूरे प्रदेशा में किसान रजिस्ट्री तैयार कराने के लिए राजस्व डिपार्टमेंट ने गांव-गांव सर्वे कराकर डाटा ऑनलाइन भरने का अभियान शुरू कर दिया है। जिन किसानों की किसान रजिस्ट्री तैयार नहीं हुई तो उन्हें अब पीएम किसान सम्मान निधि की सौगात से हाथ धोना पड़ सकता है।

किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए प्रदेश की सरकार तमाम योजनाएं चला रही है लेकिन इस बीच पहली मर्तबा सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। शासन के निर्देश पर हमीरपुर समेत समूचे उत्तर प्रदेश में फार्मर रजिस्ट्री (किसान रजिस्ट्री) तैयार कराने के लिए राजस्व विभाग के लेखपालों ने गांव-गांव सर्वे करने का अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के दौरान हर गांव में सर्वे कर फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने के लिए लेखपाल डाटा पोर्टल पर ऑनलाइन भरेंगे।

हमीरपुर के उपनिदेशक कृषि हरीशंकर भार्गव ने बताया कि जिले में सवा दो लाख के करीब किसान खेती करते हैं। इनमें एक लाख, 93 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि मिलती है। बताया कि फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने पर फसल बीमा का लाभ किसानों को मिलने में बड़ी आसानी होगी। साथ ही विभिन्न योजनाएं भी सुगमता से मिलेगी।

फार्मर रजिस्ट्री नहीं होने पर किसान सम्मान निधि से धोना पड़ेगा हाथ

उपनिदेशक कृषिहरीशंकर भार्गव ने बताया कि पहली मर्तबा शासन के आदेश पर पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त देने से पहले फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री बनने पर किसानों को समस्याओं से निजात मिलेगी। बताया कि जो किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं बनवाएंगे तो उनकी पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त की धनराशि नहीं मिलेगी। किसान समय रहते अपने लेखपालों से मिलकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा सकते हैं।

खेती के विकास के साथ ही किसानों को लोन मिलना भी होगा आसान

उपनिदेशक हमीरपुर कृषि ने बताया कि यह कार्यक्रम 31 जुलाई से चलेगा। फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद किसानों को फसली लोन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एवं कृषि विकास के साथ ही अन्य लोन भी किसान को बड़ी आसानी से मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / राजेश