विश्व एथलेटिक्स दिवस : प्रधानमंत्री मोदी की ‘खेल महाकुंभ’ पहल से गुजरात को मिले प्रतिभाशाली खिलाड़ी
-सरिता गायकवाड-मुरली गावित ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम किया रोशन अहमदाबाद, 6 मई (हि.स.)। हर वर्ष 7 मई को विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में फिटनेस के महत्व के विषय में जागरूकता लाना तथा उन्हें खेलों; विशेष
खेल महाकुंभ में भाग लेते प्रतिभागी।


खेल महाकुंभ में भाग लेते प्रतिभागी।


खेल महाकुंभ में भाग लेते प्रतिभागी।


-सरिता गायकवाड-मुरली गावित ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम किया रोशन

अहमदाबाद, 6 मई (हि.स.)। हर वर्ष 7 मई को विश्व एथलेटिक्स दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में फिटनेस के महत्व के विषय में जागरूकता लाना तथा उन्हें खेलों; विशेषकर एथलेटिक्स में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। गुजरात में खेल महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता भी इस विजन को साकार करती है।

पिछले दो दशकों में गुजरात के युवा खेलकूद के क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं और स्पोर्ट्स को प्रोफेशन बना रहे हैं, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी विजन को जाता है। वर्ष 2010 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने खेल महाकुंभ की नूतन पहल की थी, जिसके कारण राज्य के खिलाड़ियों में नया उत्साह आया और दूर-सुदूरवर्ती क्षेत्रों से खेल प्रतिभाएँ उभर कर सामने आ रही हैं। इस पहल के कारण सरिता गायकवाड, मुरली गावित जैसे खिलाड़ी गुजरात को मिले हैं और इन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है।

खेल महाकुंभ 3.0 में 6300 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

राज्य सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार हाल ही में गत 14 अप्रैल से 30 अप्रैल के दौरान खेडा जिला मुख्यालय नडियाद में खेल महाकुंभ 3.0 राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य के लगभग 6369 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा हाई परफॉर्मेंस सेंटर में इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का सुचारु आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में अंडर-9, अंडर-11, अंडर-14, अंडर-17 तथा ओपन एज ग्रुप के कुल 3251 पुरुष तथा 3118 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।

खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 30 मीटर से लेकर 5000 मीटर दौड़, 80 मीटर हर्डल्स, 100 मीटर हर्डल्स, 110 मीटर हर्डल्स, 400 मीटर हर्डल्स, लंबी कूद, ऊँची कूद, बाँस कूद (बांबू जंप), हॉप स्टेप एंड जंप (तिहरी कूद), गोला फेंक, चक्र फेंक, भाला फेंक, हैमर थ्रो, रिले, जलद चाल (रेस वॉकिंग) जैसी इवेंटों का आयोजन किया गया। खेल महाकुंभ 3.0 राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में इन खेलों में विजेता रहे खिलाड़ियों को मेडल तथा ट्रैकसूट प्रदान किए गए।

खेल महाकुंभ द्वारा गुजरात को मिले प्रतिभाशाली खिलाड़ी

खेल महाकुंभ पहल के कारण गुजरात को सरिता गायकवाड, मयूर मालवीय, रुचित मोरी, गावित मुरली जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिले हैं। डांग की ‘गोल्डन गर्ल’ सरिता गायकवाड ने एशियन गेम्स 2018 में महिला 4x400 मीटर रिले टीम प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल तथा मुरली गावित ने 2019 में एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की 10000 मीटर प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।

गुजरात सरकार ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की क्षमता को प्रोत्साहन देने के लिए कटिबद्ध है। आज गुजरात सरकार तथा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सहयोग से आयोजित होने वाला खेल महाकुंभ एशिया का सबसे बड़ा ग्रासरूट टैलेंट आइडेंटिफिकेशन तथा डेवलपमेंट प्रोग्राम बन गया है। इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में प्रत्येक आयु समूह के लाखों खिलाड़ी भाग लेते हैं। खेल महाकुंभ 2.0 में 53 लाख 66 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था और उन्हें आर्थिक पुरस्कार प्रदान किए गए थे।

20 वर्षों में स्पोर्ट्स बजट 141 गुना बढ़ा

पिछले 20 वर्ष में गुजरात सरकार ने खेलकूद क्षेत्र में नागरिकों को प्रोत्साहन देने के लक्ष्य के साथ विश्व स्तरीय इन्फ्रास्टक्चर खड़ा किया है। वर्ष 2002 से पहले गुजरात का स्पोर्ट्स बजट केवल 2.5 करोड़ रुपए था, जो वर्ष 2024 में बढ़कर 352 करोड़ रुपए के पार हो गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात ने स्पोर्ट्स पॉलिसी 2022-27 लॉन्च की है, जिसका उद्देश्य राज्य में स्पोर्ट्स इकोसिस्टम डेवलप करना है। नई पॉलिसी से गुजरात आने वाले समय में स्पोर्ट्स क्षेत्र में अग्रणी बनेगा और राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उनके सपने साकार करने के अधिक अवसर मिलेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय