बलिया और सलेमपुर में चौदह प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त
- बलिया से 22 व सलेमपुर से 14 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन - निर्वाचन आयोग के गाईडलाइन के अनुसा
नामांकन पत्रों की जांच करते निर्वाचन अधिकारी


नामांकन पत्रों की जांच करते निर्वाचन अधिकारी


- बलिया से 22 व सलेमपुर से 14 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन

- निर्वाचन आयोग के गाईडलाइन के अनुसार हुई नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी

बलिया, 16 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल किए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी पूरी कर ली गई है। बलिया संसदीय क्षेत्र से भरे गए 22 में से नौ व सलेमपुर के 14 में से पांच प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हो गया है।

बलिया लोकसभा क्षेत्र से 22 और सलेमपुर से कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। सलेमपुर और बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रेक्षक मोहम्मद अली शिहाब, हरबंश सिंह ब्रैस्कोन, निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार और ओजस्वी राज की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की जांच बुधवार देरशाम तक की गयी। जांच में बलिया लोकसभा क्षेत्र के नौ और सलेमपुर के पांच उम्मीदवारों का पर्चा अपूर्ण होने के कारण खारिज हो गया है।

बलिया लोकसभा क्षेत्र से नामांकन प्रपत्रों की जांच में सही मानक के अनुसार जिनके नामांकन वैध पाए गए उनमें भारतीय जनता पार्टी से नीरज शेखर, समाजवादी पार्टी से सनातन पांडेय, बहुजन समाज पार्टी से लल्लन सिंह यादव, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रामनिवास गोंण, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से रविकांत सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से अवधेश वर्मा, आजाद समाज पार्टी से सूर्यबली प्रसाद एवं अशोक कुमार गुप्ता, प्रकाश कुमार, सुमेश्वर, रंजना, मणिंद्र और शेषनाथ राम निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं।

वहीं, सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन प्रपत्रों की जांच के उपरांत भारतीय जनता पार्टी से रविंद्र कुशवाहा, समाजवादी पार्टी से रमाशंकर राजभर, बहुजन समाज पार्टी से भीम राजभर, जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) से जय बहादुर चौहान, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्रीकृष्ण, अखिल भारतीय सर्वजनहित पार्टी से श्री नारायण मिश्र, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से सूर्य प्रकाश गौतम और निर्दलीय अमरेश ठाकुर व सद्दाम के पर्चे वैध पाए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार बलिया लोकसभा क्षेत्र से पर्चा खारिज होने वालों में राष्ट्रीय समाज दल से ओमप्रकाश पांडेय, एकम सनातन भारत दल से अजीत कुमार तिवारी, राष्ट्रीय उदय पार्टी से राजकुमार, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से डॉक्टर अवधेश चौधरी, भारतीय जननायक पार्टी से वैभव सिंह, नेशनलिस्ट जनशक्ति पार्टी से प्रीतमदेव रमाशंकर राजभर एवं अवधेश उपाध्याय चंद्रभान और निर्दल नवीन कुमार राय हैं।

सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ओजस्वी राज ने बताया कि जिनका नामांकन पत्र खारिज हुआ, उनमें जनता समता पार्टी से कालिका तिवारी, समझदार पार्टी से अवधेश सिंह एवं बृजभूषण चौबे, सुनील कुमार आदर्श और निर्दलीय शशिकांत हैं।

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि नामांकन फार्म देते समय सभी प्रपत्रों के साथ चेकलिस्ट दिया गया था। जिन्होंने चेकलिस्ट के अनुसार फार्म कम्पलीट रूप से नही भरकर जमा किया था, उनके फार्म को रिजेक्ट करते हुए निरस्त किया गया है। नामांकन पत्रों की पूरी स्क्रूटनी प्रक्रिया सीसीटीवी कवरेज के साथ वीडियोग्राफी के आवरण में सम्पन्न हुई। स्क्रूटनी कार्य में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी 17 मई को अपरान्ह तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश