Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता का कराया अभ्यास
मीरजापुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)।पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। साथ ही शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए जवानों से दौड़ लगवाई।
शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवाई। तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनाएं रखने के लिए ड्रिल करायी गई। साप्ताहिक परेड के दौरान पीआरवी 112 व थानों के वाहनों को चेक किया। पुलिस अधीक्षक ने उपकरणों के रखरखाव व उपकरणों से घटनास्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जवानों को आपात स्थिति से निपटने व अपराधों की रोकथाम के लिए दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता का अभ्यास कराया। परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी पुलिस लाइन, यातायात उपनिरीक्षक समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा