Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आपे चालक की सूचना पर समय पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की टीम
झांसी, 25 अक्टूबर (हि.स.)। नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित महानगर के प्रमुख चौराहा स्थित जूते के शोरूम में आज तड़के अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देख वहां से गुजर रहे आपे चालक ने तत्काल इसकी सूचना समय पर डायल 112 को दे दी। सूचना मिलने पर समय पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। अन्यथा आगजनी की घटना आस पास के दुकानों को भी अपनी आगोश में ले लेती।
झोंकन बाग निवासी फैजल खान की इलाईट चौराहा नगर निगम गेट के पास मेट्रो शूज के नाम से जूते चप्पलों का शोरूम खुला है। प्रतिदिन की तरह देर रात शोरूम बंद कर वह अपने घर चला गया। शुक्रवार को सुबह तड़के साढ़े पांच बजे वहां से गुजर रहे आपे चालक शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी आजाद खान ने डायल 112 पर सूचना दी कि नगर निगम गेट के बगल से बने जूते के शोरूम से भयंकर धुआं निकल रहा ओर तेज धमाके की आवाज आई है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची तब तक धुआं भयंकर आग में तब्दील हो गया था। दमकल की टीम ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन जब तक शोरूम में रखा लाखों कीमत का माल जलकर राख हो गया। इस आगजनी की घटना का कारण शौर्य सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया