ऊना : एचआरटीसी बस और कार में भिड़ंत, दो दर्जन घायल
ऊना, 26 अप्रैल (हि. स.)। चंबा से हरिद्वार जा रही एचआरटीसी बस और कार में ऊना जिला के अम्ब में आमने-सा
ऊना : एचआरटीसी बस और कार में भिड़ंत, दो दर्जन घायल


ऊना, 26 अप्रैल (हि. स.)। चंबा से हरिद्वार जा रही एचआरटीसी बस और कार में ऊना जिला के अम्ब में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों सहित दो दर्जन सवारियां घायल हुई हैं, जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय हॉस्पिटल ऊना में दाख़िल करवाया गया है। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

बस में सवार निगेश कुमार निवासी भटियाली तहसील चुराह ने पुलिस को दी गई सूचना में बताया कि चंबा से हरिद्वार जा रही हिमाचल रोडबेज की बस गुरुवार रात करीब (10:30) बजे जब थाना अम्ब के तहत धुसाडा मुख्यमार्ग से गुज़र रही थी तो शराब के ठेके के करीब 20 मीटर पीछे ऊना की तरफ़ से तेज़ गति से आ रही कार को देख बस चालक ने बस की गति को कम कर बस को दाहिनी तरफ काट दिया।

लेकिन उसके बाबजूद दोनों वाहन जोरदार तरीके से आपस में टकरा गए। दुर्घटना के समय कई सबारियां नीद में थी, जोकि ज़ोर की ब्रेक लगने से सीट में टकरा कर जख्मी हो गई। इस हादसे में चालक सहित दो दर्जन के करीब सवारियां घायल हो गई।

सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय हॉस्पिटल ऊना में दाख़िल करवाया गया है। उक्त हादसे में बस चालक कुलदीप सिंह पुत्र बेली राम गांव गनोह नूरपुर ब बस में सवार एक अन्य चालक जोगिंदर सिंह पुत्र हरीचंद खेहर,तहसील फतेहपुर कांगड़ा,को भी चोटें आई है।सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा ऊना हॉस्पिटल में दाख़िल करवाया गया है।

एसएचओ गौरव भारद्वाज ने शुक्रवार को बताया की बयानों के आधार पर कार चालक विनोद कुमार निवासी टकारला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास

/उज्जवल