ऊना के शमशेर सिंह ने पास की एनडीए की परीक्षा, हासिल किया 238वा रैंक
ऊना, 4 मई (हि. स.)। जिला ऊना के बसदेहड़ा गांव के 19 वर्षीय युवक ने अपनी मेहनत व लगन के बल पर एनडीए
ऊना के शमशेर सिंह ने पास की एनडीए की परीक्षा, हासिल किया 238वा रैंक


ऊना, 4 मई (हि. स.)। जिला ऊना के बसदेहड़ा गांव के 19 वर्षीय युवक ने अपनी मेहनत व लगन के बल पर एनडीए की परीक्षा उतीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बसदेहड़ा गांव के शमशेर सिंह ने 18 सर्विस सिलेकशन बोर्ड प्रयागराज से एनडीए का एसएसबी उर्तीण किया तथा एनडीए मेरिट में देश में 238वां स्थान हासिल किया है। शमशेर सिंह वर्तमान में पोस्ट गे्रजूएट राजकीय कालेज चंडीगढ़ से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र है। शमशेर सिंह ने पांच बार एनडीए की लिखित परीक्षा उतीर्ण की। वह कपूरथला,भोपाल व बंगलौर सिलेकशन सेंटर में भी एसएसबी इंटरव्यू के लिए अपीयर हुए थे। बचपन से ही मेधावी शमशेर सिंह की प्रांरभिक शिक्षा गांव में हुई। इसके बाद उसका चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में हो गया। जहां से उसने दसवीं कक्षा 92 प्रतिशत अंकों के साथ तथा जमा दो कक्षा 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उतीणर््ा की।

शमशेर सिंह के पिता बख्तावर सिंह बीएसएफ में एएसआई है तथा माता कुसूम रानी गृहिणी है। बचपन से ही सेना में अधिकारी बनने का सपना पाले शमशेर सिंह ने इसके लिए जीतोड़ मेहतन की। शमशेर सिंह ने पहले सुजानपुर टीहरा सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा को उतीर्ण किया तथा वहां से जमा दो कक्षा उतीर्ण करने के साथ ही एनडीए में प्रवेश के लिए लगातार प्रयास करते रहे। वह अपनी सफलता के लिए माता-पिता,अध्यापकों व सभी शुभचिंतकों को श्रेय देते है।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील