बेतिया में बोलेरो ने ट्रक में मारी ठोकर, तीन की घटनास्थल पर मौत
बेतिया, 26 अप्रैल (हिस)। बेतिया पुलिस ज़िला स्थित मझौलिया से बारातियों को वापस लेकर लौट रही बोलेरो
बेतिया में बोलेरो ने ट्रक में मारी ठोकर, तीन की घटनास्थल पर मौत


बेतिया, 26 अप्रैल (हिस)। बेतिया पुलिस ज़िला स्थित मझौलिया से बारातियों को वापस लेकर लौट रही बोलेरो ने आगे जा रही ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी। इस घटना में बोलेरो में सवार 11 लोगों में से तीन की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी है। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है। वहीं ड्राइवर व एक अन्य बाराती इस घटना में बाल-बाल बच गए है। घटना रात 11 बजे बेतिया-नवलपुर पथ में बाबू टोला गुरवलिया चौक की है।

मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गोलाघाट डुमरी निवासी दीनानाथ महतो के पुत्र की बारात गुरुवार की संध्या मझौलिया के गढ़वा भोगाड़ी गयी थी। वहां से खाना खाकर गोलाघाट डुमरी निवासी उमा यादव के बोलेरो से चालक समेत 13 बाराती वापस लौट रहे थे। गाड़ी उमा यादव ही चला रहा था। बाबू टोला गुरवलिया के समीप बोलेरो ने आगे जा रही ट्रक से साइड लेने में अपने बाएं हिस्से से ट्रक के पीछे ठोकर मार दी, जिससे बोलेरो में बैठे गोलाघाट डुमरी निवासी जनार्दन यादव, प्रकाश यादव, धर्मनाथ यादव की मौत हो गयी। वहीं छह लोग घायल हो गए।

घायलों में पूर्वी चंपारण ज़िला स्थित पहाड़पुर के कमाल पिपरा निवासी लवकुश कुमार, पटजिरवा के निमुईया कुंड के रामदेव महतो तथा सोनू कुमार को गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है। जबकि सोनू के पिता योगेन्द्र प्रसाद, सोनू के चचेरे भाई राज कुमार, राजनंदन कुमार तथा सोनू के फुफेरे भाई बैरिया के बगही बघंबरपुर निवासी रामदेव, गोलाघाट डुमरी निवासी रेश्म यादव की चिकित्सा बेतियाजीएमसीएच में हो रही है।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कैसे घटी इसका पता ड्राइवर व घायलों से पूछताछ के बाद ही चलेगा। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को जब्त कर लिया गया है। बेतिया मे पोस्टमार्टम के बाद लाशों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़

/चंदा