तमिलनाडु मुख्यमंत्री स्टालिन ने कार्यकर्ताओं से कहा, देशभर के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करें
चेन्नई (तमिलनाडु), 18 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने शहर
तमिलनाडु मुख्यमंत्री स्टालिन ने कार्यकर्ताओं से कहा, देशभर के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करें


चेन्नई (तमिलनाडु), 18 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने शहर में संसदीय चुनावों की पूर्व संध्या पर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वो देशभर में पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर ने छोड़े। उन्होंने कहा कि प्रत्येक डीएमके कैडर का कर्तव्य है कि उम्मीदवारों के पक्ष जनता को आकर्षित करें।

राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे अपने पत्र में, स्टालिन ने कहा कि डीएमके के सभी कार्यकर्ता एक बार फिर यह प्रदर्शित किया है कि चुनाव प्रचार के काम में कोई भी उनसे आगे नहीं निकल सकता है। ऐसी घड़ी में बहुत कम समय में मैदान पर कड़ी मेहनत के माध्यम से मतदाताओं का समर्थन हासिल करना है।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपने महीने भर के तूफानी अभियान का जिक्र करते हुए बताया कि उनकी पहली रैली 22 मार्च को त्रिची में शुरू होकर 17 अप्रैल को मध्य चेन्नई में समाप्त हुई। सीएम ने अपने कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा, मैं बहुत आश्वस्त हूं। लोगों ने हमें मैदान पर जो समर्थन दिया है यह वोटों में तब्दील होगा और जीत के रूप में प्रकट होगा। इसी विश्वास को हकीकत में बदलने के लिए डीएमके के सभी कार्यकर्ता को 19 अप्रैल, मतदान के दिन बहुत सावधान रहना होगा, तभी उनका फल मिलेगा।

स्टालिन ने आगे कहा, प्रत्येक द्रमुक कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वह इंडी अलायंस के उम्मीदवारों की भी जीत सुनिश्चित करें। जिला सचिव से लेकर शाखा सचिव तक के पार्टी पदाधिकारियों की योजना और कार्रवाई के अलावा, बूथ एजेंट और मतदान केंद्र ड्यूटी में लगे सदस्य ही सबसे पहले हैं। मतदान के दिन रक्षा और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी जिम्मेदारी रहेगी और इसके लिए उन्हें सतर्क रहना होगा।''

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ आर.बी. चौधरी/आकाश