मुरादाबाद के लोहिया ग्लोबल का रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रवेश का ऐलान, श्री रामनवमी पर हुआ भूमि पूजन
- पीतल की नगरी ही नहीं सुनियोजित विकास के लिए भी अब जाना जाएगा मुरादाबाद : पीयूष लोहिया मुरादाबाद, 1
मुरादाबाद के लोहिया ग्लोबल का रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रवेश का ऐलान, श्री रामनवमी पर हुआ भूमि पूजन


मुरादाबाद के लोहिया ग्लोबल का रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रवेश का ऐलान, श्री रामनवमी पर हुआ भूमि पूजन


मुरादाबाद के लोहिया ग्लोबल का रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रवेश का ऐलान, श्री रामनवमी पर हुआ भूमि पूजन


मुरादाबाद के लोहिया ग्लोबल का रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रवेश का ऐलान, श्री रामनवमी पर हुआ भूमि पूजन


मुरादाबाद के लोहिया ग्लोबल का रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रवेश का ऐलान, श्री रामनवमी पर हुआ भूमि पूजन


मुरादाबाद के लोहिया ग्लोबल का रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रवेश का ऐलान, श्री रामनवमी पर हुआ भूमि पूजन


मुरादाबाद के लोहिया ग्लोबल का रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रवेश का ऐलान, श्री रामनवमी पर हुआ भूमि पूजन


मुरादाबाद के लोहिया ग्लोबल का रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रवेश का ऐलान, श्री रामनवमी पर हुआ भूमि पूजन


मुरादाबाद के लोहिया ग्लोबल का रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रवेश का ऐलान, श्री रामनवमी पर हुआ भूमि पूजन


मुरादाबाद के लोहिया ग्लोबल का रियल एस्टेट क्षेत्र में प्रवेश का ऐलान, श्री रामनवमी पर हुआ भूमि पूजन


- पीतल की नगरी ही नहीं सुनियोजित विकास के लिए भी अब जाना जाएगा मुरादाबाद : पीयूष लोहिया

मुरादाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली से मात्र दो ढ़ाई घंटे की दूरी पर स्थित मुरादाबाद शहर ने सुनियोजित विकास के मामले में किसी भी अन्य शहर को टक्कर देने की ठान ली है और ये सब होने वाला है नए मुरादाबाद की विकास परियोजनाओं के हकीकत में बदलने से। नये मुरादाबाद का नाम लेते ही आप कल्पना कीजिये ऐसे शहर की जहाँ पर साफ आवो हवा है हॉस्पिटल, मॉल, स्कूल गोल्फ कोर्स और एक विशाल हर्बल पार्क और इसी के साथ है सपनों का आशियाना।

मुरादाबाद के जाने माने औद्योगिक समूह लोहिया ग्लोबल ने रियल एस्टेट के क्षेत्र में अपने कदम रखें हैं। पीतल नगरी के नाम से विश्व प्रसिद्ध शहर मुरादाबाद में लोहिया कोई नया नाम नहीं है लोहिया ग्लोबल भारत के प्रमुख व्यापारिक घरानों में से एक है और विश्वभर में कई देशों में इसके कारोबार संचालित हो रहे हैं। 35 साल पहले मुरादाबाद से अपनी व्यवसायिक यात्रा की शुरुआत करने वाले इस वैश्विक ब्रांड ने अब निर्यात, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, बिल्डिंग मैटेरियल और रिन्यूएबल एनर्जी में अपनी धाक ज़माने के बाद लोहिया वर्ल्डस्पेस नाम से अपनी रियल एस्टेट व्यवसाय की शुरुआत की है और सबसे खास बात है की लोहिया वर्ल्डस्पेस ने अपने इस नए व्यवसाय की शुरुआत के लिए मुरादाबाद शहर को ही चुना है।

बुधवार को श्री राम नवमी के पवित्र मौके अवसर पर भूमि पूजन के साथ ही लोहिया वर्ल्डस्पेस ने नए मुरादाबाद में इस रियल एस्टेट बिजनेस की घोषणा की।

लोहिया ग्लोबल एंटरप्राइज के इस नए रियल एस्टेट वेंचर “लोहिया वर्ल्डस्पेस” का नेतृत्व श्री पीयूष लोहिया करेंगे। एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी से सप्लाई चेन मैनेजमेंट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएट, पीयूष की मुख्य खासियत एकेडमिक नॉलेज को प्रेक्टिकल लीडरशिप के साथ जोड़ना रही है और पिछले कई वर्षों से वह लोहिया के अन्य व्यवसायों में मुख्य भूमिका निभा रहे है।

लोहिया वर्ल्डस्पेस के डायरेक्टर पीयूष लोहिया ने इस अवसर पर कहा कि मुरादाबाद अपने पीतल के हस्तशिल्प के लिए देश और दुनिया में फेमस है। मुरादाबाद ने अपनी शहरी सेवाओं को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी को अपनाया है। इसकी वजह से इसे ‘ब्रास सिटी’ या ‘पीतल नगरी’ उपनाम मिला है। शहर के स्मार्ट अर्बन सेंटर के रूप में बदलने की वजह से रियल एस्टेट सेक्टर में नए अवसर खुले हैं। ये निवेशकों और घर खरीदने वालों को समान रूप से आकर्षित कर रहे हैं। बेहतरीन कचरा प्रबंधन, एडवांस लाइटिंग सिस्टम और डिजिटल प्रशासन जैसी स्मार्ट सुविधाओं ने मुरादाबाद के प्रति लोगों का आकर्षक बढ़ा दी है। हम चाहते हैं कि मुरादाबाद को अपने पीतल के सामान की तरह सुनियोजित आवास के लिए भी जाना जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन