लोस चुनाव: वाराणसी में भाजपा ने रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में खोला कार्यालय
-एमएलसी जिलाध्यक्ष नारियल फोड़कर किया उद्घाटन, विधिवत हवन पूजन वाराणसी, 17 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय ज
भाजपा के रोहनिया,सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन:फोटो बच्चा गुप्ता


-एमएलसी जिलाध्यक्ष नारियल फोड़कर किया उद्घाटन, विधिवत हवन पूजन

वाराणसी, 17 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रामनवमी पर्व पर बुधवार को वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रोहनिया विधानसभा और सेवापुरी विधानसभा में चुनावी कार्यालय खोल दिया। रोहनिया के जीटी रोड नरउर और सेवापुरी के खजुरी मिर्जामुराद में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एमएलसी एवं वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी व वाराणसी जिला एवं महानगर प्रभारी अरुण पाठक, महापौर अशोक तिवारी, पूर्व विधायक जगदीश पटेल एवं लोकसभा संयोजक पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह औढ़े ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यालय के उद्घाटन के पूर्व हवन पूजन किया गया। इसके बाद नारियल फोड़कर कार्यालय का उद्घाटन हुआ।

इस दौरान जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार प्रत्याशी बनाए गये हैं। पिछले दस वर्षों में काशी और पूर्वांचल के साथ-साथ पूरे देश का विकास तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री को रिकार्ड मतों से जीत हासिल होगी और केंद्र में भाजपा व सहयोगी दल 400 सीटों का आंकड़ा पार करेंगे।

एमएलसी व भाजपा जिला प्रभारी अरुण पाठक ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री मोदी ने लिया है। उसे पूरा करने के लिए देश के 140 करोड़ जनता का योगदान महत्वपूर्ण है। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री मोदी की जीत तय है लेकिन हम सबको पीएम मोदी को रिकॉर्ड मतों से जिताना है।

महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव पूरी दुनिया में बढ़ा है। बड़े-बड़े देश आज भारत से दोस्ती करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र को चरितार्थ करते हुए बिना किसी भेद भाव के समाज के शोषित, पीड़ित, वंचित लोगों के उत्थान का कार्य कर रही है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, डॉ राजेश मिश्रा, शिव तपस्या पासवान, एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व महापौर मृदुला जायसवाल, डॉ सुजीत सिंह, वंशराज पटेल, अपना दल एस जिलाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र पटेल, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, संजय सोनकर आदि की भी उपस्थिति रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश