नपा अध्यक्ष ने की पॉलिथीन बहिष्कार की अपील
- मीरजापुर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब विंध्याचल ने पथ विक्रेताओं एवं उपभोक्ताओ
नपा अध्यक्ष ने की पॉलिथीन बहिष्कार की अपील, बांटे कपड़ें के थैले


- मीरजापुर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब विंध्याचल ने पथ विक्रेताओं एवं उपभोक्ताओं को बांटे कपड़े के थैले

मीरजापुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब विंध्याचल के सदस्यों ने मंगलवार को एक शुरूआत की। उन्होंने पथ विक्रेताओं एवं उपभोक्ताओं को कपड़े के थैले बांटें और पॉलिथीन का बहिष्कार करने की अपील की।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी के हाथों हुआ। उन्होंने ने दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसका बहिष्कार करें एवं उपभोक्ताओं को कपड़े का थैला लेकर आने के लिए प्रेरित करें।

रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने बताया कि प्रथम चरण में लगभग 500 कपड़े के थैले बांटे गए हैं। विभिन्न चरणों में लगभग पांच हजार थैले बांटने का लक्ष्य है। इस अवसर पर सभासद अलंकार जायसवाल, हुकुमचंद मौर्या व शिव कुमार सोनी ने मुकेरी बाज़ार व गणेश गंज सब्जी मंडी में भ्रमण कर थैले बांटें।

इस दौरान उदय गुप्ता, मुकेश जायसवाल, गोपाल सोनी, सुशील केसरवानी, अनुराग जायसवाल, डा. अमित केसरवानी, सीए विकास मिश्र, शंभूनाथ गुप्ता, अमित सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, सुनीता गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित