सिरसा: अशोक तंवर व गोबिंद कांडा ने यूपीएससी में पास कोमल गर्ग को दी बधाई
यूपीएससी की परीक्षा में कोमल गर्ग ले हासिल किया 221 वां रैंक विधायक गोपाल कांडा ने फोन पर कोमल और प
कोमल गर्ग को गुलदस्ता भेंटकर बधाई देते


यूपीएससी की परीक्षा में कोमल गर्ग ले हासिल किया 221 वां रैंक

विधायक गोपाल कांडा ने फोन पर कोमल और परिजनों को दी बधाई

सिरसा, 17 अप्रैल (हि.स.)। यूपीएससी परीक्षा में अपने तीसरे प्रयास में 221 वां रैंक हासिल करने वाली 25 वर्षीय कोमल गर्ग पुत्र संजय गर्ग निवासी अग्रसेन कालोनी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सिरसा के विधायक्र गोपाल कांडा ने फोन पर कोमल गर्ग और उसके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा व डा अशोक तंवर ने कोमल को गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। कांडा बधुओं ने कहा कि देशभर में प्रदेश का नाम रोशन करने वाली कोमल पर सिरसावासियों को गर्व है।

सिरसा की अग्रसेन कालोनी गली नंबर पांच निवासी संजय गर्ग और चंचल गर्ग की 25 वर्षीय पुत्री कोमल गर्ग ने यूपीएससी परीक्षा में अपने तीसरे प्रयास में 221 वां रैंक हासिल किया है। जिसे पर पूरा सिरसा गर्व कर रहा है। कोमल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने उनके आवास पर पहुंचकर कोमल गर्ग को गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। दूसरी ओर सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने फोन पर कोमल गर्ग और उसके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी। कांडा बंधुओं ने कहा कि देशभर में प्रदेश का नाम रोशन करने वाली कोमल पर सिरसावासियों को गर्व है। कोमल गर्ग ने अपनी 12 वीें तक की पढ़ाई महाराजा अग्रसेन स्कूल सिरसा से पूर्ण की इसके बाद उसने दिल्ली विश्व विद्यालय के मिरांडा हाऊस कालेज से स्नातक किया, बाद में इग्नू से लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री हासिल की। उसका छोटा भाई एमबीबीएस कर रहा है तो बड़ी बहन सीए है।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव