हरियाणा पुलिस का प्रदेशभर में चला आपरेशन आक्रमण, 478 केस दर्ज व 881 आरोपित गिरफ्तार
प्रदेश में 6161 पुलिसकर्मियों की 1309 टीमों ने की कार्रवाई चंडीगढ़, 29 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा पुलि
हरियाणा पुलिस का प्रदेशभर में चला आपरेशन आक्रमण, 478 केस दर्ज व 881 आरोपित गिरफ्तार


प्रदेश में 6161 पुलिसकर्मियों की 1309 टीमों ने की कार्रवाई

चंडीगढ़, 29 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा पुलिस ने प्रदेश में बदमाशों, आपराधिक तत्वों व नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन आक्रमण-9 चलाया। इस दौरान प्रदेशभर में 6161 पुलिसकर्मियों की 1309 टीमों का गठन कर कार्रवाई की गई। इस आपरेशन के दौरान पुलिस ने आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज, जुआ अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत 478 मुकदमे दर्ज कर 881 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आपरेशन आक्रमण के तहत नूंह पुलिस ने लगभग 30 वर्ष से लूट के मामले में भगौड़े एक आरोपित को भी गिरफ्तार किया है।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सोमवार को चंडीगढ़ में एक बयान जारी कर बताया कि पुलिस ने इस आपरेशन के लिए पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में 6161 पुलिसकर्मियों की 1309 टीमों का गठन कर शनिवार देररात तक अभियान चलाया गया।

इस दौरान पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत 28 एफआईआर दर्ज की गई तथा 32 अवैध असले बरामद किए। महेन्द्रगढ़ के थाना सतनाली क्षेत्र में 391.96 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, 190 डेटोनेटर तथा 750 मीटर वायर जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने अवैध माइनिंग के लिए विस्फोटक पदार्थ सप्लाई करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी की गई।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राज्यभर के विभिन्न स्थानाें से 3 किलो 149 ग्राम गांजा, 22 ग्राम हेरोइन, 1 किलोग्राम 589 अफीम, 7.80 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया और छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए तीन मोस्ट वांटेड, तीन इनामी बदमाश, दो साइबर अपराधी और 21 जघन्य मामलों के अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने 75 उद्घोषित अपराधियों और 61 बेल जंपर्स को पकडऩे में भी कामयाबी हासिल की। इसके अतिरिक्त, विशेष अभियान में विभिन्न मामलों में शामिल 145 अन्य आरोपितों को भी काबू किया गया। विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने एक्साइज अधिनियम के तहत 321 एफआईआर दर्ज करके भारी मात्रा में शराब व नशीले पदार्थ बरामद किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील