आदमपुर कोनिया में बारातियों की खड़ी चार कारों में आग लगी, तीन जलकर खाक
वाराणसी, 17 अप्रैल (हि.स.)। आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया रेलवे क्रॉसिंग के समीप बुधवार को आम के एक
कोनिया में बारातियों की जली कार :फोटो बच्चा गुप्ता


वाराणसी, 17 अप्रैल (हि.स.)। आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया रेलवे क्रॉसिंग के समीप बुधवार को आम के एक बगीचे में बारातियों की खड़ी चार कारों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता तीन लक्जरी कारें जलकर खाक हो गईं। सूचना पाते ही बारातियों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

रामनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर से आदमपुर क्षेत्र के सरैया निवासी हाफिजुरहमान के यहां बेटी के निकाह में बारात आई थी। कोनिया रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद देख बाराती तीन स्कॉर्पियो और एक अन्य कार को निकट स्थित आम के बगीचे में खड़ी कर पैदल ही बारात में चले गए। अपरान्ह तक कारें वहीं पर खड़ी देखी गई। शाम को अचानक एक कार में आग लगी और उसकी चपेट में सभी वाहन आ गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसकी जानकारी बारातियों को हुई तो सभी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम देर से पहुंची। तब तक क्षेत्रीय लोगों ने अपने घरों से बाल्टी और पाइप लाकर आग बुझाना शुरू कर दिया। तब तक फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंच गई और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अगलगी में तीन वाहन जलकर खाक हो गए। एक इंडिगो वाहन आंशिक रूप से जला था। घटना के समय क्षेत्रीय लोगों ने धैर्य और सूझबूझ से काम लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश