बसपा उम्मीदवार सरवर मलिक ने किया नामांकन
लखनऊ, 30 अप्रैल (हि.स.)। लखनऊ लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सरवर मलिक ने मंगलवार को
सरवर मलिक


लखनऊ, 30 अप्रैल (हि.स.)। लखनऊ लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सरवर मलिक ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने के बाद प्रत्याशी सरवर ने कहा कि मेरे अपने मतदाताओं का वोट मिलेगा, तभी मेरी जीत होगी। जमीन पर लड़ाई लड़ रहा हूं, बहुजन समाज पार्टी के हर एक कार्यकर्ता और मुस्लिम वर्ग के मतदाताओं से मैं अपने लिए समर्थन मांग रहा हूं।

सरवर मलिक ने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि जो भी सरवर मलिक या बहुजन समाज पार्टी से जुड़ा है, उसके घर से निकलने और मतदान के लिए अपील करने का वक्त आ गया है। आज मेरे नामांकन में पूर्व महापौर प्रत्याशी शाहीन पहुंची है। इसी तरह अपने मतदाता भी मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में पहुंचें और मुझे मतदान कर चुनाव में जितायें।

-सरवर पार्टी के सरवर ने बढ़ाया सिरदर्द

बसपा प्रत्याशी सरवर मलिक के नाम से मिलते- जुलते नाम वाले सरवर ने एक दिन पहले नामांकन किया। सरवर पार्टी के प्रत्याशी के रुप में सरवर ने नामांकन किया। यह सरवर राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

-कोऑर्डिनेटर आकाश ने सरवर के लिए मांगा मत

बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनन्द ने एक संयुक्त आमसभा में लखनऊ सीट से पार्टी प्रत्याशी सरवर मलिक के लिए मत मांगा। लखनऊ के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आकाश ने अपनी बातों को रखा।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/सियाराम