भाजपा ने विकसित भारत एलईडी प्रचार रथ का शुभारम्भ किया
--भाजपा ने हाईटेक एलईडी रथ प्रचार वाहन उतारे प्रयागराज, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने
प्रचार वाहन


--भाजपा ने हाईटेक एलईडी रथ प्रचार वाहन उतारे

प्रयागराज, 30 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हाईटेक प्रचार की धार तीव्र कर दी है। प्रयागराज की दोनों लोकसभा फूलपुर एवं इलाहाबाद की सीटों पर भाजपा ने हाईटेक एलईडी रथ प्रचार वाहन उतार दिए हैं। जो 23 मई तक प्रचार करेंगे।

जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसका शुभारम्भ फूलपुर लोकसभा के शहर उत्तरी विधानसभा के रसूलाबाद शक्ति केंद्र से प्रचार वाहन लोकसभा प्रभारी सचिन जायसवाल ने किया। संगठन के द्वारा इलाहाबाद एवं फूलपुर लोकसभा के लिए 3-3 एलईडी प्रचार वाहन रथ उतारे गए हैं। इस विकसित भारत गारंटी वाली हाईटेक एलईडी रथ प्रचार वाहन के माध्यम से भाजपा प्रयागराज की इलाहाबाद एवं फूलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लगभग 898 शक्ति केंद्रों में जाकर डोर टू डोर कैंपिंग करते हुए मतदाताओं को केंद्र सरकार की देश भर में लागू जनहितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देगी।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत के साथ विजय दिलाने की अपील करते हुए 400 पार कर फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का जनता से निवेदन किया जायेगा। प्रचार वाहन के शुभारम्भ अवसर पर महेंद्र तिवारी, बृजेश गुप्ता, अविनाश निषाद, मनोरमा राय, राजेश केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित