चेन्नई में अलवरपेट के सेखमेट पब की छत का एक हिस्सा गिरा, तीन श्रमिकों की मौत
चेन्नई (तमिलनाडु), 28 मार्च (हि.स.)। चेन्नई शहर में अलवरपेट के अप-मार्केट इलाके में सेखमेट पब की पहल
चेन्नई के सेखमेट पब में छत का एक हिस्सा गिरा


चेन्नई (तमिलनाडु), 28 मार्च (हि.स.)। चेन्नई शहर में अलवरपेट के अप-मार्केट इलाके में सेखमेट पब की पहली मंजिल पर छत का एक हिस्सा गुरुवार शाम को ढह गया। इस हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार इस घटना से प्रभावित मजदूर में से एक मजदूर को बचा लिया गया जो बुरी तरह से घायल है, उसे सरकारी रोयापेट्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि तीन मजदूरों को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मृतकों की पहचान डिंडीगुल के 45 वर्षीय साइक्लोन राज और दो प्रवासी श्रमिकों की पहचान मणिपुर के मूल निवासी मैक्स और लॉली के रूप में की गई। राजा अन्नामलाई पुरम से अग्निशमन और बचाव कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मारुथम परिसर से कमांडो बल के कर्मियों की एक टीम और उनके अडयार कार्यालय से राष्ट्रीय आपदा बचाव बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों की एक टीम भी बचाव अभियान में लगी हुई थी।

पूर्वी चेन्नई के संयुक्त पुलिस आयुक्त जी धर्मराजन के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने भी घटना की निगरानी की। अलवरपेट पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ आर. बी. चौधरी

/प्रभात